चूरू जिले के आशा देवी महाविद्यालय में मंगलवार मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कौशल पुनिया की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी सुभाष भड़िया थे. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र का मैप बनाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का संकल्प लिया. इस मौके पर उपखंड अधिकारी भड़िया ने महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाई. समारोह को संबोधित करते हुए सुभाष भड़िया ने कहा कि हमें मतदाता को जागरूक करना है और घर-घर जाकर लोगों को मतदान के बारे में बताना है. उन्होंने कहा कि हमें भयमुक्त होकर मतदान करना है. इस मौके पर छात्र- छात्राओं को ईवीएम मशीन की जानकारी भी दी गई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QV5Ql0
0 comments:
Post a Comment