फार्मेसी के शिक्षक और छात्र-छात्राएं शुक्रवार से दो दिन के लिए जयपुर में जुटे हैं. एसोसिएशन ऑफ फार्मास्यूटिकल टीचर्स ऑफ इंडिया के 23 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज शुक्रवार को जयपुर के एसकेआईटी परिसर स्थित सभागार में हुआ. आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने बताया कि इस बार की थीम 'फार्मेसी में अभिनव शिक्षण और सीखने की रणनीतियां - आवश्यकताएं और बाधाएं' रखी गई हैं. अधिवेशन के मुख्य अतिथि फार्मेसी काउंसिल ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष डॉ बी सुरेश रहे, जिन्होंने कहा कि फार्मेसी में पढ़ाने की नई नीतियों की अब जरुरत महसूस की जा रही है. उन्होंने सीखने में आ रही रुकावटों पर बात करने पर जोर दिया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2RuaYxG
0 comments:
Post a Comment