भीलूराणा पूंजा की जयंती पर उदयपुर में शुक्रवार को सकल आदिवासी समाज की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. समारोह से पहले आदिवासी समाज की ओर से शहर में रैली निकाली गई. रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रेती स्टैंड स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां बतौर मुख्य अतिथि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल राज्यमंत्री सुशील कटारा ने शिरकत की. समारोह में भीलूराणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया. तय समय से करीब एक घंटे देरी से शुरू हुए कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों से अलग-अलग रैलियों का आना जारी रहा. समारोह में कुछ लोग पूंजा भील की वेशभूषा धारण कर पहुंचे. इस दौरान बतौर अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, वंदना मीणा सहित अन्य समाज के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2yjVyDx
0 comments:
Post a Comment