बारां में खलिहान से अनाज चोरी के आरोप में 8 और 10 साल के दो बच्चों को जमीन के मालिक ने बंधक बनाए रखा. मामला बारां जिले के बोहत गांव का है, जहां खेत के एक मालिक ने दलित समाज के दो मासूमों पर खलियान से अनाज चोरी का आरोप लगाकर रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया. इसके बाद बच्चों को जमीन पर बैठाकर और खुद कुर्सी पर बैठकर यातना देता रहा. बाद में मौके पर एक पुलिसकर्मी के साथ इन बच्चों की मां पहुंची. इस दौरान मां और बच्चे निर्दोष होने की दुहाई देते रहे. बाद में बड़ी मुश्किल से खेत मालिक ने दोनों बच्चों को आजाद किया. इस मामलें में किसी की ओर कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PnR2y8
कोटा में वकीलों ने फिर किया प्रदर्शनकोटा में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच खोलने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन लगातार जारी है. वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर उदयपुर के लिए गठित कमेटी…Read More
0 comments:
Post a Comment