कोटा में राजस्थान हाईकोर्ट बेंच खोलने की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन लगातार जारी है. वकीलों ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर उदयपुर के लिए गठित कमेटी का विरोध जताया. आक्रोशित वकीलों ने अदालत परिसर से नयापुरा चौराहे तक मौन जुलूस निकाला. वकीलो ने कहा कि चाहे खून देना पडा लेकिन हाईकोर्ट बेंच लेकर रहेंगे. अभिभाषक परिषद के अतित सक्सेना ने बताया कि कोटा में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर अभिभाषक परिषद का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के विधि मंत्री से मुलाकात करने के लिए जयपुर गया हुआ है.सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया गया तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा. इधर वकीलों द्वारा न्यायिक कार्य स्थगित रखने से दूर-दराज से आए पक्षकारों को परेशानियों को सामना करना पड़ा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2syluIy
0 comments:
Post a Comment