राजस्थान की पहली और देश की चौथी नाहरगढ़ लॉयन सफारी बुधवार को जनता को समर्पित हो गई. राजधानी में लोगों ने इस अंदाज में शेर को देखा जैसे गिर लॉयन सेंचुरी में शेर देख रहे हों, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में ही 36 एकड़ में 4 करोड़ की लागत से बनी लॉयन सफारी को देखने के लिए पर्यटकों को महज़ ढाई सौ रुपए का टिकट अलग से लेना होगा. उसके बाद अंदर खुला जंगल और जंगल में खुले में घूमते वनराज के दर्शन, सफारी में तीन शेरों को छोड़ा गया है. ये तीनों भाई बहन हैं. त्रिपुर, तेजस और तारा प्रदेश के पहले लॉयन सफारी में इन्हीं का राज है.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2zPxQ43
0 comments:
Post a Comment