देश में दो से आठ अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. वन्यजीव सप्ताह के दौरान वन विभाग की ओर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बुधवार को दौसा में वन विभाग की ओर से वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए एक रैली निकाली गई. इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया. शहर के भांकरी रोड पर निकाली गई इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं हाथों में तख्तियां एवं पोस्टर बैनर लेकर वन्य जीव संरक्षण का संदेश देती नजर आईं. रैली के बाद वन विभाग की ओर से शहर के ओम साईं पब्लिक स्कूल में निबंध, चित्रकला और लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण का छात्र-छात्राओं को संदेश दिया गया. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने वन्यजीवों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2ycqYvA
0 comments:
Post a Comment