विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही भीलवाड़ा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. भाजपा नेताओं ने अपने कार्यालय में मंडल समिति की बैठक की. कांग्रेस ने 'बूथ जिताओ - भ्रष्टाचार मिटाओ' जनसम्पर्क अभियान शुरू किया है. गायत्री आश्रम के सामने स्थित भाजपा कार्यालय में नवशक्ति बूथ सम्मेलन और बूथ एवं लाभार्थी महासम्पर्क अभियान आयोजित करने के लिए मंडल बैठक का आयोजन किया गया. बूथ लाभार्थी महासंपर्क अभियान में प्रत्येक बूथ के प्रत्येक लाभार्थी एवं प्रत्येक घर तक संपर्क करना है. बैठक में विधानसभा के प्रभारी गुरुचरण सिंह, भीलवाड़ा जिला संगठन प्रभारी पुखराज पहाड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड सहित विधानसभा वार प्रभारी मौजूद रहे. वहीं शहर कांग्रेस पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष मंजू पोखरना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जन संपर्क अभियान शुरू किया. उन्होंने गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर 12 के आजाद नगर में डांगी फैक्ट्री के पीछे घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2q9XbQq
0 comments:
Post a Comment