भीलवाड़ा के व्यवस्ततम इलाके रेलवे फाटक के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर फल की थड़ी को चपेट में लेता हुआ दुकान में जा घुसा. गनीमत यह रही की ट्रैक्टर की चपेट में कोई नहीं आया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान कुछ देर के लिए वहां पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई. यातायात और सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया. रेलवे फाटक से सीमेंट से भरा ट्रैक्टर शहर की ओर आ रहा था. फाटक पार करते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और फाटक के सामने ही मदन टायर नामक दुकान के बाहर लगे फल की थड़ी को टक्कर मार दी. इसके बाद वह दुकान का शटर तोड़ते हुए अन्दर जा घुसा. ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से थड़ी टूट गई और फल भी बिखर गए. फल बेचने वाले युवक ने ट्रैक्टर को अपनी ओर आता देख भागकर जान बचाई.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CEA4oE
0 comments:
Post a Comment