डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना क्षेत्र की भादर पंचायत के बांदियावल्ली गांव के कुएं में मगरमच्छ आने से पिछले तीन से हड़कंप मचा था. वन विभाग ने मगरमच्छ को तीन दिनों के बाद कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला. दरअसल बांदियावल्ली गांव के निवासी दिनेश डामोर के कुएं में तीन दिन पहले एक मगरमच्छ दिखाई दिया था जिसकी सूचना दिनेश व अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग को दी थी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी लेकिन प्रयासों के बाद भी उसे निकाल नहीं पाई . चौथे दिन मगरमच्छ पकड़ने में एक्सपर्ट ललित श्रीमाल को बुलाया गया. वन विभाग की टीम ने ललित श्रीमाल की मदद से मगरमच्छ को कुएं से बाहर निकला. इसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को माही नदी में ले जाकर सुरक्षित छोड़ा गया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2CIOcxR
0 comments:
Post a Comment