राजसमंद के रेलमगरा कस्बे में थाने से दो सौ मीटर की दूरी पर भीड़-भाड़ भरे इलाके मे शनिवार की रात चोरों ने डांडिया महोत्सव का फायदा उठाकर एटीएम के ताले तोड़कर मशीन को ले जाने की कोशिश की. चावण्डा मंदिर चौराहे के पास बने एटीएम में तोड़फोड़ की सुबह होने पर लोगों ने पुलिस को की सूचना दी और पुलिस ने बैंक मैनेजर को सूचित किया. रविवार की छुट्टी के चलते बहुत देर तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई नहींं पहुंचा. एटीएम से कितनी रकम चोरी हुई है इसका भी खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने लिखित शिकायत मांगी तो बैंक प्रबंधन ने वाचमैन से शिकायत दिलाने की बात कही. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें पांच लोगों के घटनास्थल पर मौजूद होने की पुष्टि हुई है. इनमें से दो ने एटीएम को तोड़ा जबकि तीन बाहर निगरानी करते रहे. पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QSYKO9
0 comments:
Post a Comment