जयपुर के होटल शकुन में फैशन एग्जीबिशन 'सात फेरे'की शुरुआत हुई . इसका उद्घाटन भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिला कोठारी ने किया. इस एग्जीबिशन में लगभग 45 स्टाल्स लगे हैं, इसमें कश्मीर, दुबई, कोलकाता और मुम्बई के साथ देश भर से आए फैशन डिजाइनर्स ने अपने डिजाइन प्रदर्शित किए हैं. जहां शादी की खरीदारी के लिए सगाई से लेकर विदाई तक की हर जरूरत के सामान एक छत के नीचे उपलब्ध है. इनमें ज्वैलरी, इवेंट प्लानर, ब्राइडल वीयर, ब्यूटी एंड स्किन केयर और वेडिंग कार्ड्स उपलब्ध हैं . पहले दिन ही यहां खरीदारों की जोरदार भीड़ उमड़ी. मुख्य अतिथि अनिला कोठारी ने आयोजक आयुषी माहेश्वरी के प्रयासों की सराहना की.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2QLmIe5
0 comments:
Post a Comment