राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर रणभेरी बज चुकी है और प्रमुख राजनीतिक दलों की सियासत से प्रदेशभर का माहौल गर्माया हुआ है. प्रदेश में बुधवार को बीजेपी प्रमुख अमित शाह के 4 अक्टूबर को प्रस्तावित बीकानेर दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. अमित शाह दोपहर 2 बजे मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में अनुसूचित जाति सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे. शाम 5 बजे होटल पार्क पैराडाइज में शक्ति केन्द्र सम्मेलन के बाद बीजेपी विस्तारकों की बैठक लेंगे. उधर, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए पार्टी में नेतृत्व को लेकर उठे सवालों को करारा जवाब दिया है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा है कि 'हम शासन में दोबारा आ रहे हैं और हमारे कार्यकर्ताओं की ताकत के आगे कोई टिक नहीं सकता. हम वो कार्यकर्ता हैं जो देश के लिए काम करते हैं, किसी व्यक्ति विशेष के लिए काम नहीं करते हैं. इसलिए हम निश्चिततौर पर शासन में आने वाले है'.यहां देखें- बुधवार की प्रमुख हलचल..
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IFI3mw
0 comments:
Post a Comment