बीकानेर के खाजूवाला में नई धान मंडी स्थित में चल रही सरसों की समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि को लगभग 100-150 क्विंटल सरसों खाली करने पर किसानों ने हंगामा किया. किसानों के रोष प्रकट करते हुए एक बार के लिए फसलों की तुलाई भी रोक दी. जानकारी के अनुसार खरीद केंद्र पर देर रात्रि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सरसों का ट्रक खाली कर गया.किसानों ने कहा कि हमारा टोकन 2 माह पूर्व कटा हुआ है. लेकिन, अब तक तुलाई नहीं हुई है. जबकि रात्रि को अज्ञात किसान द्वारा इतनी बड़ी मात्रा में फसल शेड में खाली करना ठेकेदार की मिलीगत की ओर इशारा करती है. (रवि विश्नोई की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JWehg0
0 comments:
Post a Comment