बिहार राज्य जल श्रमिक संघ के बैनर तले गुरुवार को बेगूसराय के समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना- प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सैकड़ों जल श्रमिकों ने प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है की मत्स्य पालन को कृषि का दर्जा दिए जाने के बावजूद भी मछुआरों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है. इसके चलते जिले से मछुआरों का पलायन जारी है. अभी भी जलकरों पर माफिया एवं अपराधियों का दबदबा कायम है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कावर झील को काबर ताल में बदलने की साजिश की जा रही है जिसका मछुआरा संघ विरोध करती रहेगी और इस साजिश को कभी भी कामयाब नहीं होने देगी.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2QO07h5
0 comments:
Post a Comment