गुजरात में उत्तर भारतीय मजदूरों के खिलाफ हिंसा के बीच बिहार में सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने दिख रही है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकोर पर गुजरात में बिहार और यूपी के लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं गुजरात सरकार से आग्रह करूंगा की अल्पेश ठाकुर को जेल में बंद कर दिया जाए.’ वहीं कांग्रेस पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ काले झंड़े दिखाने की बात कह रही है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अब गुजरात में बिहारी कैसे दिन गुजारेंगे? इसी मुद्दे पर प्राइम डिबेट में न्यूज18 बिहार में चर्चा करने के लिए जुड़े बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद, आरजेडी प्रवक्ता रामानुज प्रसाद और मुकेश भरवाड़, महामंत्री ओबीसी/एससी एकता मंच गुजरात.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2A61SQW
0 comments:
Post a Comment