डूंगरपुर जिले के भेमई-झोंसावा क्षेत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की सभा से वापस जा रहे पूर्व जिला प्रमुख भगवतीलाल रोत की गाड़ी से कीचड़ उछलने से गुस्साए लोगों ने रोत से जमीन पर नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई. रोत के साथ हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूत्रों के अनुसार, पूर्व जिला प्रमुख रोत मंगलवार सुबह अपने साथियों के साथ कुआं में पायलट की सभा में जा रहे थे. भेमई गांव से गुजरते समय गाड़ी से सड़क किनारे खड़े चार लोगों पर कीचड़ उछला. इस पर उन लोगों ने मोटरसाइकिलों से पीछा किया और थोड़ा आगे जाकर झोंसावा गांव के पास रोत की खाड़ी रुकवाकर जमकर हंगामा किया. माफी मांग लेने के बाद भी लोग नहीं माने और जमीन पर नाक रगड़वाई.(रिपोर्ट- जयेश)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Rhelrf
0 comments:
Post a Comment