राजनीति में पापड़ बेलने वाली कहावत चर्चित है, लेकिन टोंक विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी यूनुस ख़ान इन दिनों चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं के दिल का दरवाज़ा खटखटाने के लिए रोटियां तक बेल रहे हैं. वे चुनाव प्रचार के दौरान कहीं आटा गूंथने तो कहीं रोटियां बेलने व सेंकने के अपने कौशल का प्रदर्शन करते नज़र आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिंदाबाद के नारों के बीच यूनुस ख़ान मोलाइपुरा गांव में आटा गूंथने का जतन कर रहे हैं. हकीमपुरा गांव में ग्रामीणों के कहने पर वह रोटी बेलते नज़र आ रहे हैं. बातों- बातों में ख़ान यह भी बताने से नहीं चूक रहे हैं कि वह किसान परिवार से हैं और जब वे खेत पर जाया करते थे तब ये सारे काम वे खुद किया करते थे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2PWZJRi
0 comments:
Post a Comment