कोटा में एक बार फिर न्यूज 18 राजस्थान की खबर का असर देखने को मिला है. करीब 18 हजार वर्ग फीट में फैली 150 करोड़ की लागत से बने शानदार सुपरस्पेशलिटी भवन में सोमवार से ओपीडी सेवा शुरू हो गई. आचार संहिता लागू होने के बाद आनन-फानन में इस भवन का उद्घाटन हो गया था लेकिन उद्घाटन के बाद से ही सन्नाटा पसरा था. हाड़ौती में यह इमारत मरीजों और उनके परिजनों के लिए वरदान साबित होगी. इस खूबसूरत छह मंजिला बिल्डिंग में ओपीडी शुरू होने से एमबीएस सहित अन्य अस्पतालों में मरीजों की भीड़ में भी कमी देखने को मिलेगी. उद्घाटन के बाद से ही ताले में कैद इस भवन में सुविधाओं को लेकर न्यूज 18 राजस्थान ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. करीब 283 बैड के इस शानदार बिल्डिंग में 80 बैड का आईसीयू, 6 मोड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, 11 डायलिसिस मशीन, करीब एक दर्जन पोस्ट ऑपरेटिव बेड की व्यवस्था है. लेकिन फिलहाल ओपीडी दवा वितरण केंद्र और जांच केंद्र की सुविधाएं मिलेंगी.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2qXxjaW
0 comments:
Post a Comment