पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता राजेश पायलट की 18 वीं पुण्यतिथि पर सोमवार को भंडाना स्थित स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा भी आयोजित की गई. भंडाना में सुबह से ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया था. सभी राजेश पायलट की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आए. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट के पुत्र और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट भी पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा, पूर्व मंत्री जितेंद्र सिंह महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ममता भूपेश सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2JIWUzw
0 comments:
Post a Comment