जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर भगवान महावीर के 2544 वें निर्माण दिवस के अवसर पर नालन्दा जिले के पावापुरी में दो दिवसीय पावापुरी निर्वाण महोत्सव मनाया गया. इस दौरान आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में लखनऊ से आई इंडियन आइडल गायिका अनन्या मिश्रा द्वारा गाए गीत दम मारो दम, मिट गए गम, हरे कृष्ण हरे राम, ने समा बांध दिया. वहीं, कार्यक्रम में आमंत्रित गायक आलोक चौबे ने जय गणेश जय, गणेश देवा, तेरे बिना ओ सोनियो, ओ सोनियो जैसे फिल्मी गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान गायिका अनन्या मिश्रा ने कहा कि नालन्दा भगवान बुद्ध, महावीर की धरती है और यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लगा अगर आगे भी उन्हें मौका मिला तो बार बार नालन्दा आएंगे. बकौल अनन्या मिश्रा, हमें तो बिहार में आकर बहुत ही अच्छा लगा.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2Oqt9S9
0 comments:
Post a Comment