राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के कुम्हरार इलाके में सोमवाार को कुछ अज्ञात अपराधियों ने सीवान के एक रिटायर्ड सिविल सर्जन डॉ. चंद्रशेखर शफी की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. बताया जाता है हत्याकांड के बाद डॉ. चंद्रशेखर का शव सड़क पर 6 घंटे तक पड़ा रहा. मृतक डॉ. चंद्रशेखर शफी मूल रूप से दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान के निवासी हैं, जो फिलहाल आलमगंज थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित सन सिटी अपार्टमेंट में अकेले रहते थे जबकि उनका पूरा परिवार मुजफ्फरपुर में रहता है. मृतक के पुत्र ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने की आशंका जताकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
from Latest News बिहार News18 हिंदी https://ift.tt/2yUUkQ1
0 comments:
Post a Comment