गुर्जर समाज का एक युवक एक युवती को भगाकर ले गया. इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. इससे नाराज होकर मीणा समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसपी को ज्ञापन सौंपा और शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. इस दौरान आरोपी युवक की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी. राजौर के पूर्व सरपंच मुंशी लाल मीणा ने बताया कि कैलादेवी रोड स्थित अतेवा गांव निवासी लज्जा गुर्जर 28 नवंबर की रात राजौर निवासी रामकेश में घर जबरन घुसकर उसकी पुत्री को भगा ले गया. साथ ही घर मे रखे एक लाख रुपए भी चुरा लिए, जिसकी प्राथमिकी 29 नवंबर को दर्ज कराई गई, लेकिन कैलादेवी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. जिससे परिवारजन और समाज में रोष व्याप्त है. (रिपोर्ट- धर्मेंद्र)from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Ex7SFP
0 comments:
Post a Comment