भरतपुर की कामां पंचायत समिति के कंप्यूटर रूम से एक चोर दिनदहाड़े एलईडी् स्क्रीन चोरी कर फरार हो गया . घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कामां थाना पुलिस ने पंचायत समिति के बाहर स्थित एक मोबाइल दुकान सोनू टेलीकॉम के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर चोर की पहचान कर ली. इसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर एलईडी बरामद कर ली. पंचायत समिति विकास अधिकारी धर्म चंद मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह पंचायत समिति का कंप्यूटर रूम खुला हुआ था . ऑपरेटर शुभम खंडेलवाल दूसरे कमरे में काम कर रहा था . इसी दौरान चोर मौका पाकर एलईडी चोरी कर ले गया . पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर राकेश कुमार की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया और चोरी हुई एलईडी के अलावा उसकी पॉकेट से दो मोबाइल व कई कलाई घड़ियां भी बरामद कर ली है . फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है . (रिपोर्ट- शिवकुमार वशिष्ठ)from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Embnht
0 comments:
Post a Comment