राष्ट्रीय राजमार्ग-65 पर हरिमा गांव के पास शुरू किए गए टोल को लेकर स्थानीय लोग विरोध पर उतर आए हैं. स्थानीय लोगों ने आसपास के गांवों को टोल से मुक्त रखने की मांग की. इस मामले में स्थानीय अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई जिसमें टोल से 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों को टोल से मुक्त रखने का भरोसा दिलाया गया. इन गांवों के ग्रामीणों को वाहन के कागजात, आधार कार्ड की कॉपी, टोल नाके पर जमा करानी होगी. जिसके बाद टोल की तरफ से उन्हें पास जारी कर दिया जाएगा. इससे आसपास के आधा दर्जन गांवों को फायदा होगा और ये गांव टोल टैक्स देने से बच सकेंगे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2VrNZFm
0 comments:
Post a Comment