कोचिंग नगरी में कोटा में चोरों के हौसले इस कदर बढ़े हुए हैं कि मंदिर और गुरुद्वारों को भी अब निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. विज्ञाननगर थाने के दस कदम की दूरी पर स्थित गुरुद्वारे में दो चोर दानपेटी उठा कर ले गए, हालांकि दीवार ऊंची होने के कारण दानपेटी को गुरुद्वारे के अंदर ही छोड़कर फरार हो गए. चोरी की यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपने के दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार दो चोर बेखौफ आते हैं और भारी भरकम दानपेटी उठाकर बाहर ले आते हैं. दानपेटी को ले जाने में सफल नहीं हुए और पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल विज्ञानगनर थाने की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2QiiCtd
0 comments:
Post a Comment