राज्य के खेल मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने गुरुवार को भरतपुर की सेवर पंचायत समिति के चिचाना गांव में राज्य सरकार की ऋण माफी योजना का शुभारंभ किया. खेल मंत्री ने इस मौके पर उन किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए जिनके ऋण सरकार द्वारा माफ किए गए हैं. इस मौके पर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा चुनाव से पहले किसानों से किया था उसे निभाया है और किसानों के लगभग 18 हजार करोड़ रुपए के कर्ज माफ किए गए हैं. इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ आरुषि मलिक के अलावा कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इससे पहले प्रभारी मंत्री अशोक चांदना का लुधावई टोल प्लाजा पर कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. स्वागत के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर सुरेश यादव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विनीत पाल सिंह, युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दुष्यंत चौधरी, सुरेंद्र सिंह टीटू, हंसराज गुर्जर, दिगंबर खटाना, रमेश पाठक आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2tfUG0l
0 comments:
Post a Comment