भरतपुर के गुरुद्वारा में एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसे लेकर किशोर के परिजन उग्र हो गए और उन्होंने मोरी चारबाग बाजार में शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के बाजार को भी बंद करा दिया और घटना को आत्महत्या न बताकर हत्या बताने लगे. करीब एक घंटे तक बाजार में जाम रहा. इसकी सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक हवा सिंह मय जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ समझाइश की. काफी देर तक समझाने के बाद निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन देने पर मृतक के परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खुलवाया. बाद में पुलिस की निगरानी में मृतक के शव को अंत्येष्टि स्थल तक ले जाया गया. प्रारंभिक जानकारी में आत्महत्या की इस घटना को प्रेम प्रसंग से भी जोड़कर देखा जा रहा है. मौके पर पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में एक नाबालिग लड़की भी इस किशोर के साथ दिखाई दे रही है. कुछ देर के लिए दो महिलाएं भी किशोर के पास से आती- जाती दिखाई दी हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2GE9uy6
0 comments:
Post a Comment