ठोडी वाला तिल.., व्रूम व्रूम.., मेरियां रहवां.. जैसे सुपरहिट गीतों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले पंजाबी सिंगर सिमरनजीत के न्यू सॉन्ग कैडिलेक ने धूम मचा रखी है. उनका यह गीत युवाओं को दीवाना बना रहा है. सिंगर सिमरनजीत ने गुलाबी शहर के कई कॉलेजों और क्लबों में अपने नए गीत की प्रस्तुति दी. इसके बाद सिमरनजीत अपने फैन्स और मीडिया से रूबरू हुए. मालवीय नगर में मीडिया से उन्होंने अपने संगीत के सफर के अनुभव साझा किए. उन्होंने अपने नए गीत कैडिलेक के बारे में बताया कि कैडिलेक सॉन्ग को दुनिया भर में सराहा जा रहा है. जयपुर में भी लोगों को यह गीत काफी पसंद आया है. उन्होंने बताया कि पंजाब में काफी टैलेंट है. हर घर में सिंगर है. उन्होंने कहा कि आज लोगों को पंच लाइन वाले गीत पसंद आ रहे हैं. लोगो को फन पसंद है इसीलिए इस तरह के गीत युवाओं की पसंद हैं. उन्होने कहा कि राहत फतह अली खान को अपना आदर्श बताया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2te4acJ
0 comments:
Post a Comment