किसानों को ऋण माफी सौगात के तहत करौली जिले का पहला किसान ऋण माफी योजना शिविर गुरुवार को हिण्डौन पंचायत समिति के दानालपुर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र पर लगा. राज्य सरकार की ओर से चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार ऋण माफी के लिए लगे इस शिविर में दानालपुर, पटोदा, कांचरौली, बगलाई सहकारी समितियों के 101 किसानों को करीब एक करोड़ के ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरण किए गए. शिविर में हिंडोन एसडीएम सुरेश कुमार बुनकर, जिला सहकारिता होलसोल भंडारण के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी, आर डी मीना, बीडीओ नंदलाल शर्मा, सरपंच, सीसीबी के अधिकारी और किसान मौजूद रहे. शिविर एसडीएम सुरेश कुमार बुनकर ने किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र सौंपे. सहकारी समिति के अधिकारी गजानंद शर्मा के अनुसार 207 किसान पात्र पाए गए हैं, उनका कर्जा माफ होगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2t8hkIe
0 comments:
Post a Comment