गांव के दबंगों के खातों में भूलवश स्वयं सहायता समूह का पैसा चला गया. यह पैसा वापस मांगने जाने पर दबंगों ने इस समूह की महिलाओं की चप्पल से पिटाई शुरू कर दी. यहां तक कि इन दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए महिलाओं को एसडीएम महिला उपखण्ड अधिकारी के पास गुहार लगानी पड़ी. कई घंटों की मशक्कत के बाद शक्करगढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों दबंगों को गिरफ्तार कर लिया. क्लस्टर मैनेजर शिला राय ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के 15 हजार रुपए गलती से कालू लाल गुर्जर के खाते में चला गया. इसकी जानकारी जब हमें मिली तो गुरुवार को हम लोग जब रुपए वापस लेने गए तो वहां पर मौजूद अम्बा लाल गुर्जर और राजमल गुर्जर ने हमसे चप्पल से मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने हम पर लाठियों और पत्थरों से भी हमला किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2DgXyPj
चूरू की गौशाला में गूंजी शहनाईमण्डप व तोरण द्वार सजा है, महिलाएं मंगल गीत गा रही हैं. दरवाजे पर बारात आई हुई है लेकिन यह नजारा किसी घर का नहीं बल्कि छापर के गौसेवा समिति का है. जहा…Read More
0 comments:
Post a Comment