बिहार की मधेपुरा सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शरद यादव लोगों के सवाल सुनकर नाराज़ हो गए. दरअसल शरद यादव वहां पर एक जनसभा में अपने लिए वोट मांगने गए थे. शरद यादव वहां पर अपने द्वारा किये गए काम गिना रहे थे कि इस बीच एक युवक ने उनके किये गए वादे याद दिला दिए और टूटी हुई सड़कों की शिकायत की. युवक की बात सुनकर शरद यादव भड़क उठे और कहने लगे ये हमारा काम नहीं है जिसका काम है उसे बोल. उन्होंने ये भी कहा कि झूठ नहीं बोलते हैं हम. इतना ही नहीं इस मौके पर शरद यादव अपने खिलाफ खड़े हुए मौजूदा सांसद पप्पू यादव के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया और उन्हीं उचक्का कह दिया.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2Z6HREF
0 comments:
Post a Comment