अजमेर की जीआरपी पुलिस ने ट्रेन से एक लावारिस बैग बरामद किया जिसमें हजारों की नकदी सहित अन्य सामान भी थे. पुलिस ने यात्री की तलाश कर आज उसे उसका बैग वापस लौटा दिया. जानकारी के मुताबिक पुणे के रहने वाले पूरणमल नाम के व्यक्ति शादी में शामिल होने पाली जा रहे थे. मारवाड़ जंक्शन पर जब वे ट्रेन से उतरे तब उनका बैग ट्रेन में ही रह गया. जीआरपी ने वह बैग अजमेर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से बरामद कर लिया. बैग में 70 हजार की नकदी सहित मोबाइल और अन्य सामान थे. बाद में पुलिस ने पूरणमल की तलाश करके उन्हें उनका बैग लौटा दिया. इस काम के लिए सभी ने पुलिस की प्रशंसा की है. वहीं पूरणमल ने भी पुलिस का शुक्रिया अदा किया.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2Vh6Xla
0 comments:
Post a Comment