कोटा में सोमवार को यूआईटी परिसर में मधुमक्खियों ने अपना रौद्र रूप दिखाया. यूआईटी परिसर में शाम के समय मधुमक्खियों ने लोगों पर हमला कर दिया. यूआईटी के अधिकारी हों या कर्मचारी या यूआईटी में आने वाले लोग, सब के सब मधुमक्खियों के हमले से खुद को बचाते हुए नजर आए. लेकिन मधुमक्खियों करीब एक दर्जन लोगों अपना शिकार बनाया. मधुमक्खियों के शिकार पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं रहे, जिन्हें मधुमक्खियों ने सिर, आंख, कान पर डंक मारे. मधुमक्खियों के हमले को देखकर लोग कांच की केबिनों में जा छुपे. मधुमक्खियों को भगाने के लिए आग जलाई गई. मधुमक्खियां यूआईटी के पास सीएडी विभाग परिसर से उड़कर यूआईटी परिसर में आई थीं. सीएडी विभाग में मौजूद पेड पर मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा था, जहां कचरे में आग लगाने से उठे उसके धुंए से मधुमक्खियां छत्ता छोड़कर उड़ीं और गुस्सा दिखाया. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2WI7ARL
0 comments:
Post a Comment