झालाना सफारी में एक भूखे पैंथर ने दिनदहाड़े एक कुत्ते को धर दबोचा. कुत्ते ने उससे बचने और और अपनी जान बचाने की हरसंभव कोशिश की लेकिन एक पल में झाड़ियों से लपक कर हमला करने वाले पैंथर से वह खुद को बचा नहीं पाया. पैंथर ने कुत्ते की गर्दन दबोचने के बाद फिर अपना शिकंजा ढीला नहीं किया. सफारी घूमने आए एक चार्टर्ड अकाउंटेड ने इस घटना का वीडियो वीडियो बना लिया. झालाना सफारी में प्राकृतिक शिकार की बेहद कमी है. ऐसे में पैंथर मवेशी और शहरी जीवों को अपना शिकार बना रहे हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2WKwQXD
0 comments:
Post a Comment