अजमेर के किशनगढ़ कस्बे के रहने वाले लोगों ने शराब ठेके के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौराना महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिला. नाराज लोगों का कहना है कि जहां शराब का ठेका खुला है, वो बस्ती है और वहीं पर मंदिर भी है. यह सब मालूम होने के बाद भी ठेकेदार ने शराब की दुकान खोली. लोगों का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने आबकारी विभाग से भी की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब वे जिला कलेक्टर से शिकायत करने आए हैं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2CXGQ8i
0 comments:
Post a Comment