राजसमंद स्थित धर्मनगरी नाथद्वारा में शुक्रवार को हनुमान जयंती पर एक शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायात्रा बांदरिया मंगरा से रवाना होकर नगर भ्रमण करते हुए श्रीनाथजी मंदिर की परिक्रमा करते हुए सियाड हनुमान मंदिर होते हुए वापस बांदरिया मंगरा पहुंचकर संपन्न हुई. इसमें मेवाड़ के देवी-देवताओं और विभिन्न महापुरुषों की झांकियां सजाई गईं. महिलाओं और पुरुषों के दलों ने भजनों की धुनों पर नाचते गाते बजरंगबली के जयकारे लगाए. इस शोभायात्रा का आयोजन बांदरिया मंगरा हनुमान सेवा समिति की ओर से किया गया था. शोभायात्रा के दौरान समाजसेविओं की ओर से जलपान की व्यवस्था भी की गई थी. नाथद्वारा की संकरी गलियों मे भी यह शोभायात्रा पूरे उल्लास के साथ निकाली गई. (रिपोर्ट- तरुण)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी http://bit.ly/2KTET38
0 comments:
Post a Comment