सुजानगढ़ कृषि मंडी में स्थित क्रय विक्रय सहकारी समिति पर बने खरीद केंद्र पर एक अप्रैल से शुरू होने वाली चना व सरसों की खरीद शुरू नहींं हो पाई. इस बारे में जब खरीद केंद्र पर पता लगाया गया तो सामने आया कि राजफैड की ओर से हैंडलिंग व परिवहन के लिए किए जाने वाले टेंडर अभी प्रक्रियाधीन हैं. इसके चलते न तो किसानों को बुलाया गया और न ही खरीद शुरू हो पाई. इस बार सुजानगढ़ में कुल 6399 किसानों की चना व सरसों की खरीद समर्थन मूल्य पर की जानी है. चने का एमएसपी 4620 रुपए प्रति क्विंटल है तो सरसों की 4200 रुपए. खरीद के लिए लाए गए बारदाने पर सोमवार को मजदूर आराम फरमाते नजर आए. समिति के मुख्य व्यवस्थापक की मूल ड्यूटी चूरू है, सुजानगढ़ क्रय विक्रय समिति का एक्स्ट्रा चार्ज होने के कारण वे सोमवार को समिति में नहींं मिले. इसका दुष्परिणाम अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2FSY8oX
0 comments:
Post a Comment