बिहार में पूर्वी चम्पारण ज़िले के पिपरिया गांव के कई मकानों में अचानक लगने से हड़कम्प मच गया. बताया गया कि ये आग मकानों में रखे रसोई गैस सिलिंडर में धमाका होने के बाद ज़्यादा फैल गई. देखते ही देखते आग ने पूरे इलाक़े को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भीषण थी कि इलाक़े में काफी दूर तक उसकी लपटें दिखाई पड़ी और कुछ देर बाद ही वहां अफ़रा तफ़री मच गई. कुछ लोग अचानक भड़की आग में जलते हुए अपने मकानों को बेबस होकर दूर खड़े देखते रहे जबकि कुछ लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की और काफी मशक्कत के बाद आग पर क़ाबू भी पा लिया लेकिन तब तक मकानों में रखा सामान जलकर राख हो चुका था. हालांकि, मामले की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने इन लोगों को राहत की रक़म देने का ऐलान किया.
from Latest News बिहार News18 हिंदी http://bit.ly/2GE9Fc6
0 comments:
Post a Comment