करौली जिले का डांग क्षेत्र में आजादी के 70 साल बाद आज भी मूलभूल सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा जैसी सुविधाओं का अभाव है. ग्रामीण जब भी बिजली, पानी, सड़क की मांग करते हैं तो वन विभाग अड़ंगा लगाकर सुविधाएं बंद कर देता है. रविवार को डांग क्षेत्र के लोगों ने करणपुर निभैरा बस स्टेंड पर बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में 70 गांवों के लोग शामिल हुए. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए ग्रामीण और क्षेत्रवासी हर प्रकार की कुर्बानी देने के लिए तैयार है. बैठक में निर्णय हुआ की सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की जाएगी और मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2Iv2oOi
0 comments:
Post a Comment