सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव सारोठिया में रविवार शाम एक भतीजे ने अपने की चाचा की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीण लोग घायल को सुजानगढ़ के बगडिय़ा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सारोठिया गांव के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि गांव के 43 वर्षीय गणपतराम प्रजापत पर शाम को उसके चरला रोड़ स्थित घर के बाहर उसके ही भतीजे कालूराम प्रजापत ने चाकू से हमला बोल दिया और एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार किये, जिससे गणपतराम प्रजापत के सीने, पीठ आदि हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं. मामले की जानकारी मिलने पर सुजानगढ़ पुलिस थाना पुलिस बगडिय़ा अस्पताल पहुंची और सांडवा पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2s50adJ
0 comments:
Post a Comment