जयपुर के त्रिमूर्ति सर्किल के पास स्लीप लेन से कई महीने पहले हटाए गए शनि मंदिर को गुरुवार को जेडीए ने त्रिमूर्ति सर्किल के पास ही एक खाली जमीन पर शिफ्ट कर दिया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस शिफ्टिंग पर एतराज जताया है. दरअसल, सर्किल के पास स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने जमीन पर इस मंदिर को शिफ्ट किया गया हैं. जिसको लेकर लोगों का आरोप हैं कि मुख्य सड़क पर जब मंदिर शिफ्ट किया गया है तो भीड़-भाड़ बढ़ेगी और उसकी वजह से दुर्घटना भी बढ़ेगी.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2sa8IzW
0 comments:
Post a Comment