सवाईमाधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में मालियों की बगीची में गुरुवार को एक बार फिर एक सांड के कुएं में गिर गया. बगीची में रहने वाले लोगों ने इसकी जानकारी सामाजिक संगठनों को दी. देखते ही देखते कुएं पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन सांड को कुएं से बाहर कैसे निकाला जाए. ऐसे में इस चुनौती भरे कार्य को पूरा किया कस्बे के युवक पदम जोशी ने. पदम एक क्रेन की सहायता से रस्से के सहारे कुएं में उतरा. अपनी जान पर खेलकर सांड को रस्से से बांधा. उसके बाद सांड को क्रेन के सहारे सकुशल बाहर निकाल लिया गया. कुएं से सांड को कैसे निकाला गया आप भी देखिए.from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2km5hCC
0 comments:
Post a Comment