सवाई माधोपुर ज़िले की बौंली थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रविवार को बजरी से 11 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की हैं. पुलिस की इस कार्रवाई से बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया है. एसएचओ चंद्रप्रकाश चौधरी के मुताबिक एसपी मामन सिंह के निर्देशन में डिडवाड़ी व हरसोता गांव के पास 207 एमवी एक्ट में कार्रवाई करते हुए 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर थाने लाया गया. साथ ही खनन व परिवहन विभाग को मामले की सूचना दी गई. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में इन दिनों बोंली थाना पुलिस द्वारा अवैध बजरी खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. (गिरिराज शर्मा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KHxIWV
0 comments:
Post a Comment