कोटा की दाईं मुख्य नहर में पिछले दो दिनों से फंसे हुए कुत्ते को नगर निगम की टीम ने रेस्क्यू सुरक्षित बचाया. मामला गुमानपुरा पुलिया के पास का है. नहर में कचरा फेंकने आए दूकानदारो ने जब इस कुत्ते की आवाज को सुनी तो इसके नहर में गिरे होने का पता चला. इसके बाद नगर निगम की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और नहर से इसे बाहर निकालने के प्रयास शुरु किए. रोप लेडर की मदद से एक कर्मचारी को नीचे उतारा गया और फिर बाल्टी में बिठाकर उसे ऊपर खींचा गया. टीम के सदस्यों ने पशु चिकित्सक से उसका उपचार करवाया औऱ सब्जीमंड़ी फायर स्टेशन में उसे शरण दी है. (सचिन ओझा की रिपोर्ट)
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IZK3Iy
0 comments:
Post a Comment