करौली की इंदिरा कॉलोनी स्थित मौज गिरी अखाड़े पर रविवार श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर 505 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा का शुभारंभ होली खिड़कियां स्थित सीताराम जी मंदिर से हुआ. कलशों का पूजन कर व गंगा मां के आह्वान के बाद 505 महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर भजन कीर्तन करते व नाचते गाते हुए मौज गिरी अखाड़े पहुंची. जहां मंगल कलश लेकर पहुंची महिलाओं का विधि विधान से स्वागत कर कलशों का पूजन किया गया. श्रीमद् भागवत कथा वाचक भागवताचार्य पंडित राजेन्द्र शास्त्री ने बताया कि भागवत कथा का समापन 26 मई को एवं भंडारा 27 मई को होगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KE278j
0 comments:
Post a Comment