बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विक्रमी संवत के ज्येष्ठ मास के अधिक मास होने के कारण ज्येष्ठ सुदी षष्ठी पर रविवार को नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया्र. अल सुबह सदर बाजार के हनुमानजी मंदिर से शुरू हुई परिक्रमा अम्बेडकर चौराहा, गड़रा रोड, रावलों की ढाणी, पहाड़ी के पीछे से होते हुए गोपाल गोशाला पहुंची. यहां विश्राम के बाद दोबारा हिंगलाज माता मंदिर होते हुए, इंदिरा नगर, इंद्रा कॉलोनी, जैसलमेर रोड, आरटीओ कार्यालय होते हुए परिक्रमा में शामिल हजारों लोग शिव शक्ति धाम जसदेर के लिए रवाना हो गए. शहर में पिछले पचास सालों से भी अधिक समय से अधिक मास के दौरान नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है. इसमें समाज के सभी वर्ग श्रद्धा के साथ सम्मिलित होते हैं
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2IZK0MS
0 comments:
Post a Comment