हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी तहसील के चाहूवाली के चक 10 एजी गांव में इन दिनों एक साधु भीषण गर्मी में आग के बीच बैठ कर कठितन तप कर रहा है. इस साधु को देखने के लिए आस-पास के गांवों के लोग आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह साधु हरियाणा के हिसार जिले का है और ऐसे तप कई जगह कर चुका है. ग्रामीणों ने बताया की भारी मात्रा उपलों भी बाबा की टीम ने खुद व्यवस्था की है. (राजू रामगढ़िया की रिपोर्ट )
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2KFQRIy
0 comments:
Post a Comment