राजस्थान ललित कला अकादमी की आर्ट गैलरी में इंडो-कोरिया आर्ट एग्जीबिशन 'पिंक मैन' की शुरुआत की गई. जिसमें कोरिया की लगभग 37 महिला कलाकार और 15 भारतीय महिला कलाकारों ने अपने आर्ट वर्क को प्रदर्शित किया. एग्जीबिशन के दौरान जहां कोरियन कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों में अपनी ट्रेडिशनल आर्ट को प्रदर्शित किया है. वहीं भारतीय कलाकारों ने भी गहरे चटक कलर्स के जरिए कैनवास पर अपने देश की लोक कला को प्रदर्शित करने की कोशिश की है. यह एग्जीबिशन 22 दिसम्बर तक जारी रहेगी. एग्जीबिशन के संयोजक विनय शर्मा ने बताया कि ललित कला अकादमी की ओर से दो देशों के बीच कलात्मक सम्बंध बनाने के उद्देश्य से एग्जीबिशन की आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से कलाकारों को एक दूसरे देश की कला को जानने और समझने का मौका मिलेगा.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2SRcycK
0 comments:
Post a Comment