राजसमंद के प्रसिद्ध चारभुजा धाम में इन दिनों फागोत्सव की धूम है. यहां होली के दिन से शुरु हुआ फागोत्सव गणगौर तक जारी रहता है. इस दौरान ठाकुरजी को बाहर चौक में लाकर विराजित किया जाता है. इसके बाद ठाकुरजी के सामने फाग खेला जाता है. इस दौरान ठाकुरजी की छवि को झूले में विराजित किया जाता है. उसके बाद मंदिर के बाहर चौक मे होली के अबीर-गुलाल के साथ पारंपरिक गैर नृत्य का आयोजन किया जाता है. इस अनूठे आयोजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आसपास के जिलों से भी पंहुचते हैं. यहां भांग का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है. इस आयोजन के दौरान पूरा चौक भीड़ से भर जाता है. इन दिनों लोकसभा चुनावों का समय होने से जनप्रतिनिधि, राजनीतिक लोग और टिकट की दौड़ में शामिल लोगों में भी ठाकुरजी की आस्था के साथ इसका राजनीतिक लाभ लेने की होड़ लगी रहती है. कल चारभुजा के इस उत्सव के दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार देवकीनंदन गुर्जर और स्थानीय विधायक किरण माहेश्वरी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंची थीं.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2I7eZWJ
0 comments:
Post a Comment